उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया और फर्रुखाबाद में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बीजेपी को वोट करने की नई वजह बताई।
यह भी पढ़ें: रामपुर में गरजे अखिलेश, मायावती बोलीं- कांग्रेस बोफोर्स में गई, बीजेपी राफेल पर जाएगी
उन्होंने कहा कि एक तरफ गुंडा, अपराधी और देश के महापुरुषों का अपमान करने वाली पार्टियां हैं और दूसरी तरफ देश को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा देने वाली बीजेपी है।
आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। दूसरी तरफ देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने वाली पार्टी है।
यह भी पढ़ें: आपकी प्राइवेसी के लिए WhatsApp में होगा ये बड़ा बदलाव, मिलेंगे एनिमेटेड स्टिकर्स
योगी ने कहा, ‘मैं अभी देश के कई जगहों पर गया। पूरे देश के अंदर हरेक नागरिक चाहे वो किसी भी जाति-धर्म का हो, वो सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की बात करता है।’
बीजेपी को वोट करने की वजह
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सीट चाहिए, लेकिन सपा-बसपा सिर्फ 38-37 सीटों पर लड़ रही है तो क्या ये सरकार बना पाएगी। इसलिए भाजपा को वोट करना है।