योगी के मंत्री बोले ‘बजरंग बली दलित तो विष्णु और शंकर क्या’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बजरंग बली को दलित बताना किरकिरी साबित हो रहा है। एक तरफ जहां बयान के बाद लोग सोशल मीडिया में लगातार मजाक बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार वार कर रहे हैं।

अब ताजा बयान उनके कैबिनेट मंत्री का आया है। जिसने सवाल उठाते हुए कहा है कि बजरंग बली अगर दलित हैं, तो विष्णु और शंकर किस जाति है. उनकी जाति भी बतानी चाहिए।

सीएम योगी के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि…

ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

‘पहले ऊंच-नीच का भेदभाव पैदा कर इंसानों को बांटा गया। अब भगवान की भी जाति तय की जाने लगी है। अगर भगवान हनुमान दलित हैं तो शंकर, विष्णु व अन्य देवताओं की जाति भी बताई जाए’।

 

यूपी के सीतापुर पहुंचे राजभर ने कहा कि बजरंग दल, शिवसेना व विश्वहिंदू परिषद संगठन संविधान विरोधी हैं। यह संगठन सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट में मंदिर प्रकरण चल रहा है और बजरंग दल, शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम चुनाव के समय ही याद आते हैं। वर्ष 2014 का चुनाव होने के बाद राम भुला दिए गए थे। अब फिर याद आने लगे हैं।

 

अर्कवंशी, राजभर, प्रजापति आदि कहां जाएं

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हनुमान दलित, कृष्ण यादव और रामचंद्र क्षत्रिय हो गए। ऐसे में अर्कवंशी, राजभर, प्रजापति आदि कहां जाएं। उन्होंने कहा कि जाति व धर्म के नाम लड़ाने का काम किया जा रहा है। असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा सांसदों और विधायकों को जनसमस्याओं के लिए धरना तक देना पड़ रहा है।

शिवपाल के बंगला व सुरक्षा पर भी उठाए सवाल

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को बंगला और सुरक्षा देने पर भी गंभीर सवाल उठाए। राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का बंगला और सुरक्षा छीन ली गई थी। सरकार को शिवपाल की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं रह गई थी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद अचानक सरकार को शिवपाल की सुरक्षा की चिंता सताने लगी। अचानक उनको सरकारी बंगला क्यों अलाट कर उन्हें जेड प्लास सुरक्षा भी दे दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles