हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार को कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 जाम के कारण सात घंटे से आवागमन बाधित रहा। जाम बीस किलोमीटर तक वाहनों का कतार लगी रही। इससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था।
यहां पर स्टेटस सिंबल के लिए 6440 किलोमीटर दूर से मंगाते हैं पिज्जा, फ्लाइट से होती है डिलीवरी
महोबा के साथ बांदा मार्ग से उम्मीदवारों के साथ आये वाहनों के काफिलों की गाड़ियों से जिले के सुमेरपुर कस्बे में जाम की स्थिति पैदा हो गयी, जिससे देखते ही देखते नेशनल हाइवे में यह जाम कई किमी तक फैल गया।
बस स्टाप में गाड़ियों के आड़ा तिरछा हो जाने से हाइवे-34 के साथ बांदा, सुमेरपुर, और महोबा मार्ग में आवागमन ठप्प हो गया। इन मार्गों पर जाम के कारण हजारों वाहन फंस गये। जाम में स्कूली वाहनों के साथ तमाम यात्री बसें भी मार्गों पर फंस गयी। देर शाम तक पुलिस अधिकारी जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे।