Uttarakhand: CM धामी पहुंचे राजस्थान, नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया हिस्सा

Uttarakhand: CM धामी पहुंचे राजस्थान, नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार एवं गलत कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये हैं। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त हो यह हम सबका नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। इस दौरान सीएम धामी ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये टोल फ्री नम्बर 1064 को जारी किया है।

सीएम धामी ने भ्रष्टाचार को रोकने तथा घूसखोरी जैसे कृत्यों की रोकथाम में राज्य सतर्कता इकाइयों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में हुई नकल की शिकायतों पर 55 लोगों को जेल में भेजा जा चुका हैं। जबकि आय से अधिक मामलों तथा निर्माण कार्यों में बरती गई अनियमिताओं की भी तत्परता से जांच कर दोषियों को सजा दिलाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति का अनुसरण कर नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्णय लिया है। राज्य कैबिनेट द्वारा प्रदेश में भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिये सख्त नकल विरोधी कानून बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कानून को इतना सख्त बनाया जायेगा कि भविष्य में कोई इस बारे में सोच भी नहीं। सख्त नकल विरोधी कानून में दोषी का उम्र कैद की सजा का प्राविधान तो होगा ही उसके द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त किये जाने का भी व्यवस्था रहेगी।
Previous articleHijab Ban: कर्नाटक हिजाब बैन केस में फिर होगी SC में सुनवाई, गठित होगी 3 जजों की बेंच
Next article‘मैं शाहरुख खान हूं, आपसे बात करना चाहता हूं’, असम के CM ने मैसेज पर दिया ये जवाब