नई दिल्ली: आगामी विधानसभा सत्र में उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गाय को राष्ट्रमाता बनाने का प्रस्ताव लाने जा रही है. उत्तराखंड के मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गाय को लेकर हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ये बताया.
ये भी पढ़ें- चॉकलेट के उदाहरण से SC/ST विवाद समझा रही सुमित्रा महाजन
मंत्री के मुताबिक आने वाले उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में गाय को राष्ट्र माता बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. भाजपा के एक ओर विधायक खजान दास ने कहा कि मुख्यमंत्री काफी समय से गाय को राष्ट्र माता बनाने की बात कह चुके हैं जिसके चलते अब वो विधानसभा सत्र में ये प्रस्ताव भी लाएंगे.
ये भी पढ़ें- पुरानी परंपरा को तोड़ नए तरीकों से उम्मीदवार चुनेगी कांग्रेस !
गाय को राष्ट्रमाता बनाने के लिए आने वाले प्रस्ताव पर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है. उत्तराखंड कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना ने कांग्रेस का समर्थन पत्र सौंपा है। पत्र में लिखा गया है कि यदि बीजेपी ऐसा प्रस्ताव लाती है तो कांग्रेस के सभी विधायक प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।