Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ तीर्थस्थल (Kedarnath Dham) से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्षतिग्रत (Helicopter Crash) हुआ है. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी समय ये बड़ी दुर्घटना हुई है. जिस मार्ग पर ये दुर्घटना हुई है वो केदारनाथ धाम का पूराना रास्ता बताया जा रहा है . दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर में छह लोग बैठे थे. इस दुर्घटना में सभी सवार लोगों की जान जाने की खबर है.
केदारनाथ से फाटा आ रहा आर्यन प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार यानी आज कुछ देर पहले क्षतिग्रस्त हो गया. जिस समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें पायलट सहित छह लोग बैठे थे. सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश का कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा की ओर जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
#UPDATE | Six people died in the helicopter crash in Phata, Uttarakhand: Abhinav Kumar, Special Principal Secretary to the Chief Minister pic.twitter.com/pgrasTAHTS
— ANI (@ANI) October 18, 2022