Uttarakhand Lockdown 4.0: ऑड-ईवन फॉर्मूले से चलेंगे वाहन, शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें; इनपर पाबंदी जारी

राजसत्ता एक्सप्रेस। Lockdown 4.0 में उत्तराखंड में रोस्टर व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। अब शाम चार बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा ऑरेंज और ग्रीन जोन में आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, बार, मॉल, होटल, सैलून आदि पर भी रोक बरकरार रहेगी। अन्य सभी दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलने की अनुमति मिली है। शहरों में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग वस्तुओं की दुकानें खोलने को लेकर बनाई गई रोस्टर व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में सभी दुकानों रोजाना निर्धारित समयावधि के लिए खोली जा सकेंगी।

सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलेंगी दुकानें

बता दें कि उत्तराखंड का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। इसके बारे में बताते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि राज्य में रेड जोना वाला इलाका कोई नहीं है, लिहाजा केंद्रीय गाइडलाइन के तहत सभी दुकानों को खोला जा सकता है। फिलहाल, सुबह सात से शाम चार बजे तक दुकान खोले जाने की इजाजत दी गई है।

Lockdown 4.0 में यूपी को मिली बड़ी राहत, निजी वाहन से चलिये लेकिन इन शर्तों के साथ

सरकारी दफतर खुलने की टाइमिंग

लॉकडाउन 3.0 में सरकारी कार्यालय खोलने और स्टाफ की उपस्थिति को लेकर बनाई व्यवस्था जारी रहेगी। जिसके तहत सभी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। शाम चार से अगली सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति रहेगी। वाहनों को भी ऑड ईवन के फॉर्मूले पर चलाया जाएगा।

इसपर पाबंदी बरकरार

1- स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
2- होटल और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे
3- हवाई सेवाएं पर ब्रेक बरकरार
4- शॉपिंग सेंटर, इंटरटेनमेंट पार्क, बार, ऑडिटोरियम , सिनेमाघर नहीं खुलेंगे
5- धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पाबंदी जारी
6- स्टेडियम में दर्शक के बीच स्पोटर्स काम्पेक्स खुल सकते हैं, प्रशिक्षण और मैच भी हो सकता है।
7- कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन, बफर जोन में थोड़ी राहत.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन बना रहेगा और बफर जोन में पूरी निगरानी रखी जाएगी। हालांकि, यहां कंटेनमेंट जोन की तरह पाबंदी नहीं होगी। बता दें कि राज्य में अभी तक 7 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें 4 देहरादून, दो हरिद्वार और एक ऊधमसिंहनगर जिले में हैं।

READ MORE: Lockdown 4.0 में ऑड-ईवन 3 से चलेगी दिल्ली, समझिए केजरीवाल का प्लान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles