Friday, April 4, 2025

Uttarakhand : देहरादून में PM मोदी की रैली में 1.5 लाख से अधिक लोगों के आने की सम्भावना !

नई दिल्ली: उत्तराखंड में BJP पीएम नरेंद्र मोदी की शनिवार को देहरादून में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कड़ा परिश्रम कर रही है। रैली में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ करीब 1.5 लाख लोगों के सम्मिलित होने की सम्भावना है। इसी रैली से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान का श्री गणेश होगा ।
उत्तराखंड चुनाव आगामी वर्ष फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा के साथ होंगे। दल के एक नेता ने कहा कि प्रदेश भर से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों के रैली में शामिल होने की सम्भावना है।
उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता 4 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली के दौरान भारी जनसैलाब की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम कार्य किया जा रहा हैं। यह प्रदेश की सबसे बड़ी रैलियों में से एक होगी और यह आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अभियान का शुभारम्भ करेगी।
BJP ने अपने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी रैली में मौजूद होने को कहा है। नेता ने कहा, पीएम की रैली में हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ लाखों आम लोग हिस्सा लेंगे । 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की उपस्थिति के साथ यह ऐतिहासिक होगा।
बीते सप्ताह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से भेट कर पीएम के दौरे और जनसभा पर बातचीत की थी।
देहरादून की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी  करीब 18,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का अभिमुखीकरण करेंगे और नीव रखेंगे। श्री मोदी की यात्रा का एक अहम केंद्र बिंदु सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए परियोजनाओं पर होगा, जो यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाएगा और इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ाएगा। यह उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पीएम के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिन्हें कभी दूर-दराज माना जाता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles