chamoli road accident: खाई में गिरी टाटा सोमो, 3 महिलाओं समेत 12 की मौत, 3 जख्मी

chamoli road accident: खाई में गिरी टाटा सोमो, 3 महिलाओं समेत 12 की मौत, 3 जख्मी

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड के चमोली जनपद में एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से दो महिलाओं सहित 12 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे है। प्रदेश के सीएम धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( SDRF) ने कहा कि 17 पैसेंजर्स को लेकर जा रही एक टाटा सूमो जोशीमठ क्षेत्र के उर्गम पाला जखोला रोड पर शाम लगभग चार बजे गहरी खाई में जा गिरी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हादसे के वक्त यात्री पल्ला जाखोल गांव से जोशीमठ के लिए जा रहे थे । वाहन ओवरलोड था और कुछ यात्री  गाड़ी के छत पर भी सवार थे। मरने वालों में अधिकत्तर किमाना, कालकोट, दुमक और पल्ला गांवों के बताए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि सूमो अनियंत्रित होकर 300 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। सूमो जिस जगह गिरी, वहां पहुंचना कठिन था। SDRF ने सभी डेडबॉडी की पहचान कर उन्हें बरामद कर लिया है।

Previous articleDrishyam 2 Box Office: अजय देवगन स्टारर Drishyam 2 ने बनाया नया कीर्तिमान, ओपनिंग डे ही हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन
Next articlebadrinath dham kapat: आज बद्रीनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे, मंगलवार से कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी