Uttarakhand News: मंत्री गणेश जोशी ने दिया विवादित बयान, इंदिरा और राजीव गांधी की हत्या को बताया दुर्घटना

मंत्री गणेश जोशी ने दिया विवादित बयान, इंदिरा और राजीव गांधी की हत्या को बताया दुर्घटना

Uttarakhand News: उत्तराखंड की भाजपा सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि शहादत पर गांधी परिवार का कोई एकाधिकार नहीं है. यही नहीं, भाजपा नेता ने दो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को हादसा करार दिया.

गणेश जोशी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में दिए गए भाषण को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बोल रहे थे. जोशी ने कहा, मुझे राहुल गांधी की समझ पर दया आती है. शहादत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम ने भगत सिंह, सावरकर और चंद्रशेखर आजाद की शहादतें देखी हैं.”

भाजपा मंत्री आगे कहा, गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ (इंदिरा और राजीव की हत्या), वह एक दुर्घटना थी. दुर्घटना और शहादत में अंतर होता है. लेकिन कोई अपनी समझ के स्तर से ही बोल सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण मंत्री हैं. जोशी जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा अच्छी तरह से पूरी होने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. 

 

Previous articleBudget 2023: आज पेश होगा देश का आम बजट, बड़े इकोनॉमिक रिफॉर्म्स की उम्मीद
Next articleसहारनपुर से 75 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, STF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार