Wednesday, April 2, 2025

Uttarakhand News: उत्तराखंड के CM धामी का बड़ा बयान, प्रदेश में भी मदरसों का सर्वेक्षण आवश्यक

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मदरसों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वेक्षण की बेहद आश्यकता है। मंगलवार यानी आज सीएम धामी पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने अपनी प्रापर्टी की जांच की बात कही है, साथ ही बोर्ड मदरसों के सर्वेक्षण की बात भी कह रहा है। इस पर धामी ने कहा कि राज्य में भी मदरसों को लेकर विभिन्न प्रकार की बातें सामने आ रही हैं, इसलिए प्रदेश में भी मदरसों के सर्वेक्षण की नितांत आवश्यकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रेसिडेंट बने शादाब शम्स ने पद की जिम्मेदारी मिलते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी से अवैध निर्माण ध्वस्त करने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने राज्य के गैर रजिस्टर्ड मदरसों की उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए राज्य में मदरसों का सर्वेक्षण आवश्यक बताया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles