उत्तराखंड के कई शहरों में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में आगामी 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं आगामी एक दिन के अंदर मैदान से लेकर पहाड़ तक रिमझिम बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भीषण बारिश की उम्मीद है। बाकी जनपदों में तेज तड़क के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है। राजधानी दून के आसमान में मेघ छाए हुए रहेंगे।
नदी में फंसी कार को रेस्क्यू किया गया
वहीं, ऋषिकेश में सोमवार रात उफनती बीन नदी में एक कार फंस गई। कार में नोएडा के दो और ऋषिकेश का एक युवक सवार था। सूचना मिलते ही SDM की टीम घटना स्थल पहुंची और गाड़ी को रेस्क्यू किया गया। इस वक्त गंगा का पानी काफी बढ़ गया है। गंगा चेतावनी स्तर से 80 मीटर नीचे बह रही है। वर्षा के बाद जाखन, सौंग, सुसवा, बीन और चंद्रभागा नदी का पानी भी बढ़ा हुआ है।
Uttarakhand | Three people got stuck in the overflowing Been river in their car. They were coming from Haridwar to Rishikesh. The SDRF team rescued them and brought them out along with their car with the help of ropes. pic.twitter.com/gpoQiXmk0l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 2, 2022
राज्य में 14 स्टेट हाईवे समेत 229 सड़कें बंद
राज्य में हुई भीषण बारिश के बाद सड़कों पर मालवा और बोल्डर आने से 14 स्टेट हाईवे सहित कुल 229 मार्ग बंद हैं। सोमवार को 86 मार्गों को खोला जा सका। सड़कों को खोलने के काम में 297 JCB मशीनों को लगाया गया। लगातार हो रही वर्षा के करण सड़कों को खोलने के काम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।