उत्तरप्रदेश : सीएम योगी ने किया ऐलान, 50 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती
उत्तरप्रदेश सरकार ने पुलिस की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि मार्च तक 50 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती किया जाएगा. इसी महीने से ये प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.
20 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
सीएम ने ऐलान किया कि इस भर्ती में 20 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित रोजगार मेले एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में घोषणा करते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए युवा पूरी मेहनत से तैयारी करें. पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
प्रदेश में नौकरियों की कमी नहीं- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को भी शामिल किया जायेगा. इसके अतिरिक्त गोरखपुर, बदायूं एवं लखनऊ में महिला पी.ए.सी. की बटालियन बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है.
धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ ने धांधली करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होने की बात कही. साथ ही कहा कि उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 1.30 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
साथ ही कहा कि 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है. पारदर्शी प्रक्रिया से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.