JNU में निकली 73 पदों के लिए वैकेंसी, दसवीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने 73 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये 73 पद नॉन-टीचिंग स्टाफ के होंगे. जिनमें पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट और ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद शामिल हैं. अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो इसके लिए 4 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

जॉब से जुड़ी सारी डिटेल

पर्सनल असिस्टेंट,

पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : बाहरवीं पास, शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो और साथ ही इस क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो. इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी होनी चाहिए.

मासिक इनकम- : 35,400 से 1,12,400 रुपये.

स्टेनोग्राफर,

ये भी पढ़ें –

पद : 07 (अनारक्षित : 03)

योग्यता : 10+2,  शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो.

सैलरी : 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह.

जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट,

पद : 44 (अनारक्षित : 19)

योग्यता :  10+2, अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट की गति हो. इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो.

सैलरी : 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह.

ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ),

ये भी पढ़ें – NCC कैडेट्स के बीच पीएम मोदी, कहा- हम छेड़ते नहीं और छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं

पद : 20 (अनारक्षित : 06)

योग्यता : दसवीं परीक्षा पास हो या आईटीआई पास हो.

सैलरी : 18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह

आयु सीमा- सभी पदों के लिए अधिकतम 35 वर्ष. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस

स्किल टेस्ट, लिखित टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा.

एप्लीकेशन फीस 

सामान्य/ ओबीसी के लिए 500 रुपये. एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ महिलाओं के लिए निशुल्क. आप ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं.

महतवपूर्ण तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019 (शाम 5.30 बजे तक).

फोन : 011-26704006/ 26704094/ 26738721.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles