सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है और वह भी पुलिस विभाग में नौकरी करने का। अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी के इच्छुक हैं तो फिर बिना देर किए आवेदन की तैयारी में लग जाइए। कर्नाटक पुलिस विभाग में 2672 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं, जिनके लिए 18 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कर्नाटक पुलिस विभाग में स्पेशल रिसर्व पुलिस कॉन्स्टेबल के 2420 और बैंड्समैन के 252 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे पूरी जानकारी जुटाकर और समझकर आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाएं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून है।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एससी, एसटी कैटेगरी 1 और ट्राइबल कैटिगरी के लिए आवेदन शुल्क यानी फीस 100 रुपये है, जबकि अन्य सभी श्रेणी के लिए 250 रुपये। ध्यान रहे आवेदन शुरू होने की तारीख 18 मई 2020, जबकि आखिरी तारीख 15 जून है।