डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर निकली भर्ती, LLB, LLM उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। मेघालय हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। जिला जज के तीन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है। नौकरी के पद, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, जरूरी शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

पद: जिला जज से 3 पदो पर भर्ती होनी है।

नौकरी का स्थान: मेघालय

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से LLB, LLM की डिग्री प्राप्त हों। इसके अलावा तय आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवापर को अत्यधिक 48 वर्ष का होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया:

इन पदों पर लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर उम्मीदवार का चयन होना है।

इस तरह करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार मेघालय आधिकारिक वेबसाइट http://meghalayahighcourt.nic.in/ पर जाकर 18 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आयोजित UP Higher Judicial Service रिक्रूटमेंट -2018 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। कुल 23 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को अब सीधे जज बनने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस भर्ती की लिखित परीक्षा 7, 8, व 9 दिसंबर 2018 को हुई थी। सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 व 12 मार्च 2019 को यानी इसी महीने हुआ था। जिसके क्रम में अब रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट जारी करते हुये इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मयंक कुमार जैन ने बताया कि अंतिम रूप से चयनित होने वाले सभी अभ्यार्थियों का अनुक्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपलोड किया गया है। अभ्यार्थी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अपना नाम व अनुक्रमांक के साथ कैटेगरी चेक कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles