नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पुलिस में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। असम पुलिस ने कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। भर्तियां जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर होंगी। स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPSB) गुवाहाटी द्वारा 200 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन भर्तियों पर आवेदन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इन पदों पर 4 मई तक आवेदन मांगे गए थे। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 15 जून के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कोई आवेदन शुल्क नहीं
जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के लिए निकाली गई इन भर्तियों के आवेदन पर कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
क्या है आयु सीमा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 वर्ष की छूट दी गई है।
पदों का विवरण…
जूनियर असिस्टेंट के लिए 15 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II I(जिला स्तर) के लिए 19 पद
जूनियर असिस्टेंट (जिला स्तर) के लिए 170 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
49 हजार होगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 49000 का वेतन दिया जाएगा। भत्ते वेतन से अलग होंगे। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में परीक्षा देनी होगी। पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें 50 अंक होंगे और दूसरे चरण में ओएमआर आधारित प्रैक्टिकल टेस्ट होगा। आवेदन के लिए इस वेबसाइट www.slprbassam.in पर क्लिक करना होगा।