नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी के बीच आज से दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए दिल्ली को जितने वैक्सीन की डोज़ भेजे थे वह खत्म हो गए इसलिए टीकाकरण बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ वैक्सीन बची हुई थी वह आज शाम तक खत्म हो जाएंगी और कल से युवाओं का टीकाकरण पूरी तरह से बंद हो जाएगा.
युवाओं का वैक्सीनेशन बन्द होने और वैक्सीन की डिमांड पर केजरीवाल ने कहा कि यह दुख की बात है कि हमें सेंटर्स बन्द करने पड़ रहे हैं. जैसे ही हमें वैक्सीन मिलेगी हम फिर से टीकाकरण शुरू कर देंगे. दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई महीने में हमें सिर्फ 16 लाख वैक्सीन मिली.
जून में इसको घटाकर केवल 8 लाख कर दिया जाएगा, ऐसा केंद्र सरकार की चिट्ठी में बताया गया है. कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए हमें वैक्सीन की उपलब्धता देश में तुरंत बढ़ानी होगी. हमें 2.5 करोड़ और वैक्सीन चाहिए लेकिन जिस रफ्तार से हमको वैक्सीन दी जा रही हैं उसके हिसाब से पूरी दिल्ली में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने में 30 महीने लग जाएंगे.
वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिये अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को 4 सुझाव दिए हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के लिए मेरे 4 सुझाव हैं-
- भारत बायोटेक अपनी वैक्सीन का फार्मूला दूसरी कम्पनी को देने को तैयार हो गई है… केंद्र सरकार तुरंत देश में वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को बुलाकर भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने का आदेश दें. ये 24 घन्टे के अंदर किया जाना चाहिये.
- सभी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने की तुरंत इजाजत दी जाए. जितने भी विदेशी वैक्सीन निर्माता हैं उनसे भारत सरकार बात करें और खरीद कर राज्य सरकारों को दें.
- अभी भारत की राज्य सरकारें दुनिया में आपस में लड़ रही हैं वैक्सीन खरीदने के लिए. अगर भारत सरकार इनसे खरीदेगी तो यह कंपनियां भारत सरकार को गंभीर तरीके से लेंगी.
- कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जनसंख्या के लिहाज से जरूरत से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक जमा कर लिया है. उनसे भारत सरकार उनसे वैक्सीन लेने की गुजारिश करे.