Vande Bharat Express:बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, शुभेंदु अधिकारी टीएमसी पर हुए हमलावर – क्या यह ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है?

Stones Pelted at Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद में अभिमुखिकरण के चार दिन बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबर सामने आई है. रेलवे इस प्रकरण की जांच में लगी हुई है. रेलवे के मुताबिक, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों  ने पथराव किया, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए. हालांकि इस पथराव में किसी पैसेंजर को कोई चोट नहीं आई. दूसरी ओर, इस मामले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने त्रृमूल कांग्रेस  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के निकट हुई . न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा की तरफ़ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. पत्थर लगने से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई. रेलवे अब इस प्रकरण की जांच में जुट गया है. जीआरपी आस-पास के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज़ कराई है. भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाज़ी का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की ही साजिश है. इस प्रकरण में शुभेंदु अधिकारी ने एनआईए जांच की मांग की है. 

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. क्या यह उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है? उन्होंने पीएम मोदी और रेलवे से पूरे मामले की एनआईए जांच कराने की मांग की.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles