Tuesday, April 1, 2025

वरुण ने ‘सुई धागा’ के लिए 3 माह तक सीखी सिलाई

मुंबईः बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ की शूटिंग में बिजी हैं. जिसमें वह टेलर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में अपने किरदार को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए वरुण धवन ने 3 महीने तक सिलाई सीखी है.

वरुण ने कहा कि, “मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है. मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली ‘मास्टरजी’ हूं. दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की. मुझे इस कौशल को सीखने में तीन महीने लगे.”

ये भी पढ़ें-  इलाहाबादः पत्नी और 3 बेटियों का कत्ल कर युवक ने खुद भी लगाई फांसी  

इस फिल्म में वरुण के किरदार का नाम मौजी है, उनके साथ अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी.

उन्होंने कहा, “सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था. शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के क्रम में कई बार सुई मेरे हाथ में चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया.”

ये भी पढ़ें-   एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर अखिलेश फूकेंगे चुनावी बिगुल, नोटबंदी का ‘खजांची’ दिखाएगा हरी झंडी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles