Friday, April 4, 2025

Kalank First Look Out: वरुण धवन का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द आएगा ट्रेलर

मुबंई: फिल्म डॉयरेक्टर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कलंक में वरुण धवन के लुक का पहला पोस्टर जारी हो गया है. फिल्म में वो जफर का रोल करते दिखेंगे. वरुण के लुक को खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में उनका इंटेस लुक देखने को मिल रहा है.

पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘पेश है जफर के रोल में वरुण धवन. वो जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है.’ पोस्टर में वरुण की आंखों में काजल लगा है और वो कानों में बाली पहने, लंबे बालों के साथ दिख रहे हैं. उनका लुक काफी एग्रेसिव है.

वरुण के अलावा फिल्म के दूसरे एक्टर आदित्य रॉय कपूर का भी पहला लुक सामने आया है. आदित्य देव चौधरी के रोल में दिखेंगे.

इससे पहले करण ने फिल्म् कलंक का फर्स्ट लुक और लोगों शेयर किया था. जिसमें एक शख्स और एक लड़की शिकारे पर बैठे दिख रहे हैं. हालांकि यह कौन है इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. सिर्फ उनका बैक लुक फोटो दिख रहा है.

बता दें, कलंक क मल्टीस्टारर मूवी है. आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, कुणाल खेमू, हितेन तेजवानी और आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में लंबे अरसे बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त साथ नजर आएंगे. हालांकि उनके सीन्स साथ में हैं या नहीं इसपर खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles