अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्‍पबद्ध रहा है भारत: उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत ने हमेशा अल्‍पसंख्‍यक लोगों के प्रति उचित और भेदभाव रहित दृष्टि सुनिश्चित की है। हमारे देश की अकाट्य आस्‍था समावेशन और भेदभाव के बिना समाज में रही है।

नायडू मंगलवार को नई दिल्‍ली में स्‍टैनफोर्ड ग्रेजुएट ऑफ बिजनेस के विद्या‍र्थियों को संबोधित कर रहे थे। ये विद्या‍र्थी उप राष्‍ट्रपति से मिलने गए थे। उपराष्‍ट्रपति ने कुछ वर्गों द्वारा किए जा रहे छूठे दावों को नकारते हुए कहा कि भारत हमेशा अपने अल्‍पसंख्‍यक लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्‍पबद्ध रहा है।

नायडू ने डॉ जाकिर हुसैन, फखरूद्दीन अली अहमद तथा डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम जैसी अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से आई हुई हस्तियों की चर्चा करते हुए कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग उच्‍च संवैधानिक प्रशासनिक, न्‍यायिक और सैन्‍य पदों पर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत की विकास इच्‍छा में अल्‍पसख्यक समुदाय के लोग बराबर के साझेदार रहे हैं।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत अपने विकास की शानदार कहानी लिख रहा है। सरकार द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्‍न सुधारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत है और अभी शीर्ष की ओर बढ़ रहा है। विश्‍व भारत को पसंदीदा निवेश स्‍थान के रूप में देख रहा है। नायडू ने विद्या‍र्थियों से कहा कि वे हमेशा अपनी कंपनी के मुनाफे का एक भाग जरूरतमंद लोगों के लिए रखें, पर्यावरण कदमों को ध्‍यान में रखें और नवाचार पर निरंतर फोकस करें। उन्‍होंने विद्या‍र्थियों से कहा कि आपके व्‍यवसाय की छवि मानवीय होनी चाहिए।

SOURCEhindusthan samachar
Previous articleभोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल को लेकर पीपीपी का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन
Next article‘यूपी में यादव, कुर्मी सबसे ज्यादा मजबूत, सिर्फ 7 प्रतिशत आरक्षण की जरूरत’