Saturday, March 29, 2025

Manikarnika Review: कंगना की मूवी देखकर दर्शक बोले- वो असली रानी है

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन यानी कंगना रनौत ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से धमाकेदार वापसी कर ली है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था. फिल्म के ट्रेलर में ही कंगना रनौत अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.

लेकिन आज इनकी पूरी फिल्म को देख दर्शकों का दिल खुश हो जाएगा. फिल्म में कंगना को योद्धा अवतार देखने को मिला है. जिसके आप भी दीवाने हो जाएंगे. तो आइए यहां जानिए फिल्म के रिव्यू के बारे में.

बताते चलें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म में इनके जबरदस्त एक्शन के साथ शानदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया. फिल्म में आपको संजय लीला भंसाली की फिल्मों के जैसा शानदार भव्य दृशय भी देखने को मिलेगा जो आपका दिल जीत लेगा. फिल्म में अपने अभिनय से कंगना बॉक्स ऑफिस पर खासी सुर्खियों बटोर रही हैं.

फिल्म में कंगना झांसी की असली रानी लक्ष्मीबाई की तरह नजर आई. फिल्म में कंगना ने जैसे एक्शन दिखाएं हैं, उसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कंगना रनौत की फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- 10% आरक्षण-सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर मोदी सरकार को भेजा नोटिस

दर्शकों ने कंगना को बताया असली रानी

फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज दिए हैं. एक यूजर ने कंगना की तारीफ में लिखा कि कंगना रनौत ही मणिकर्णिका का किरदार अदा करने के लिए ही पैदा हुई हैं. वो आज की रानी लक्ष्मीबाई हैं. साहस से भरी हुई हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कंगना का एक्शन जबरदस्त है. फिल्म जरूर देखनी चाहिए. फैंस ने फिल्म को 3.5 से 5 स्टार दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कंगना ना केवल टैलेंट की पावरहाउस बल्कि रियल फाइटर हैं. वो असली रानी हैं.

अगर आप सच्ची देश भक्ती से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो एक बार फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जरुर देखने जाएं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles