दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर इस साल फरवरी महीने में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मार-पीट हुई थी जिसके बाद नौकशाहों और अरविंद केजरीवाल में ठन गई थी. अब दिल्ली का मुख्य सचिव विजय कुमार देव को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :2G में 15% टैक्स कमीशन के मंत्री थे कमलनाथ : बीजेपी
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बदलाव के बाद दिल्ली में सब ठीक हो जाएगा या फिर स्थिती बद से बदतर हो जाएगी.
वोटर लिस्ट को लेकर पहले ही है विवाद
आम आदमी पार्टी की सरकार ने वोटिंग लिस्ट से 30 लाख मतदाताओं को हटाने का मुद्दा जोरों से उठाया था. वोटर लिस्ट का सारा काम चुनाव अधिकारी की देखरेख में ही होता है और उस दौरान दिल्ली के चुनाव आयोग की जिम्मेदारी विजय कुमार देव के पास थी यानि केंद्र सरकार ने दिल्ली का मुख्य सचिव भी उसी व्यक्ति को बनाया है जिससे दिल्ली सरकार की पुरानी रार है.
ये भी पढ़ें : अब बीजेपी को ‘कमलाबाई’ बना पाएंगे ठाकरे ?
कौन है दिल्ली के नए मुख्य सचिव
विजय देव 1987 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे दिल्ली में परिवहन निगम के चेयरमैन, दिल्ली के मंडलायुक्त के साथ अन्य भी अहम पदों पर रह चुके हैं. साथ ही इससे पहले वो विजय देव चंडीगढ़ केंद्रशासित क्षेत्र के सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं और अभी वो दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात थे. वहीं अंशु प्रकाश का तबादला केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग में हुआ है.