माल्या के जाल में फंसी मोदी सरकार

नई दिल्ली: लंदन में बैठे विजय माल्या ने ऐसा बयान दिया है कि इससे भारत में सत्ता में बैठी भाजपा की परेशानियां बढ़ गई हैं. एकतरफ राफेल का मुद्दा भाजपा का पीछा छोड़ने का नाम नही ले रहा है वहीं अब माल्या ने भाजपा को घेरने के लिए एक और मुद्दा कांग्रेस के लिए तैयार कर दिया है.

बुधवार को लंदन में माल्या के प्रत्यारोपण की सुनवाई के बाद उसके एक बयान ने भारत में खलबली मचा दी. माल्या ने कहा कि भारत छोड़ने से पहले उन्होने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी और उनसे बैंकों का पैसा वापिस लौटाने की बात कही थी. जैसे ही माल्या के इस बयान ने सुर्खियां बटोरना शुरू किया तो कांग्रेस ने झट से इसे मुद्दा बना लिया. कांग्रेस ने ट्वीट कर मामले की जांच की मांग करी और अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा.

हालांकि माल्या अपने बयान से बाद में पलट गए और मीडिया पर ही अपने बयान का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया.

सफाई देने के बावजूद कांग्रेस लगा रही आरोप

मामला तूल पकड़ने लगा तो अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे मामले पर अपनी सफाई पेश की. फेसबुक पोस्ट में जेटली ने लिखा की माल्या उनसे मिले थे लेकिन केवल एक राज्यसभा सांसद के तौर पर और जब माल्या ने बैंकों के साथ स्टेलमेंट की बात शुरू की तो उन्होने माल्या को बैंकों से बात करने का कहा. जेटली ने पोस्ट में लिखा की वो पहले ही जानते थे कि माल्या इस तरह के ब्लफ ऑफर देते रहते हैं इसलिए उन्होने उनको वहीं पर रोक दिया.

अरुण जेटली की सफाई के बावजूद कांग्रेस जेटली पर आरोपों का पुलिंदा बांधने में लगी हुई है. आज प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया है कि उन्होने माल्या के देश छोड़कर जाने की जानकारी सीबीआई और ईडी को क्यों नही दी. राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि माल्या के खिलाफ जारी किए गए अरेस्ट वॉरेंट को बदलकर उसे सूचना निर्देश कर दिया.

राहुल ने कहा कि सरकार राफेल पर झूठ बोल रही है और विजय माल्या पर भी झूठ बोल रही है. जेटली पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेटली ने माल्या को देश से भागने में मदद की है.

भाजपा ने भी किया पलटवार

राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद भाजपा ने भी अपने बचाव में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीयूष गोयल पर ने कांग्रेस औऱ राहुल गांधी पर आरोप मढ़े. पीयूष गोयल ने कहा कि जिस परिवार और पार्टी ने देश का पैसा लुटाया उसको जब हम वसूलने जा रहे है और उनके लिंक्स अब गांधी परिवार से सामने आ रहे तो कांग्रेस आज झूठ बोल कर अपना डिफ़ेन्स कर रही है राहुल गांधी और विजय माल्या की जुगलबंदी है.

उन्होने कहा, “यूपीए की सरकार ने विजय माल्या को लोन क्यों दिए और रिजर्व बैंक के ऊपर दबाव क्यों डाला गया? यूपीए सरकार ने माल्या को छूट क्यों दी? इन सबका राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles