शाहजहां शेख का रोते हुए वीडियो वायरल, बीजेपी बोली- ममता बनर्जी भी नहीं बचा पाएंगी

शाहजहां शेख का रोते हुए वीडियो वायरल, बीजेपी बोली- ममता बनर्जी भी नहीं बचा पाएंगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन कब्जे के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी के पूर्व नेता शाहजहां शेख का ताजा वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी में बैठा शाहजहां शेख रो रहा है। शाहजहां शेख का ये वायरल वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी शेयर करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

शाहजहां शेख पर सबसे पहले ईडी अफसरों पर हमला करवाने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया था। इसके बाद संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर रेप और उत्पीड़न के साथ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। शाहजहां शेख के मसले पर जब ममता बनर्जी की सरकार घिरी, तो उसे टीएमसी से निकाल दिया गया। फिर कलकत्ता हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया। शाहजहां शेख गिरफ्तारी के बाद भी अकड़ दिखा रहा था, लेकिन अब उसका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

शाहजहां शेख का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे शेयर कर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि सारी हेकड़ी निकल गई। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय और बलात्कारी शेख शाहजहां बच्चे की तरह रो रहा है। मालवीय ने आगे लिखा कि अपराधी अनुब्रत मंडल जेल में है। शौकत मुल्ला, जहांगीर खान और बंगाल में आतंक बरपाने वाले अन्य का भी यही हाल होगा। जब कानून इनको पकड़ेगा, तो कोई बचाने नहीं आएगा। ममता बनर्जी भी नहीं। वो तो अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं।

शाहजहां शेख अभी सीबीआई और ईडी की गिरफ्त में है। जबकि, यही शाहजहां शेख ईडी का छापा अपने ठिकानों पर पड़ने से पहले ताल ठोककर कह रहा था कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन संदेशखाली का मसला उजागर होने और ईडी के अफसरों पर हमला करवाने के मामले उसे भारी पड़ गए। नतीजे में वो जेल में है और अब रोता दिख रहा है।

Previous articleरामनवमी पर बंगाल में जहां हिंसा हुई, वहां न कराएं चुनाव, कलकत्ता हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
Next articleमौसम विभाग ने जारी की तमाम राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, यूपी के 52 जिलों में भीषण गर्मी का यलो अलर्ट