भारतीय क्रिकेट टींम के कप्तान विराज कोहली ने एक और नया कीर्तीमान अपने नाम कर लिया है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन विराटकोहली ने अपने करियर का 25वां शतक जड़ दिया. विराट कोहली के इस शतक से जहां भारतीय टीम को मजबूती मिली वहीं विराट ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली.
विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरे किए है. विराट ने 127 पारियों में 25 शतक पूरे किए है. वहीं ब्रैडमैन ने महज 68 पारियों 25 शतक जड़ दिए थे.
सबसे कम पारियों में 25 शतक लगाने के मामले में विराट सचिन तेंदुलकर और सुनिल गावस्कर से भी आगे है. सचिन ने 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिलक थी. जबकि सुनिल गावस्कर को 138 पारियों का इंजतार करना पड़ा था.
विराट ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. सचिन को यह उपलब्धि हासिल करने में जहां 130 पारियों का इंतजार करना पड़ा था, वहीं गावस्कर ने अपनी 138वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
सबसे तेज 25 टेस्ट शतक
-
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 68 पारियां
-
विराट कोहली (भारत) 127 पारियां
-
सचिन तेंदुलकर (भारत) 130 पारियां
-
सुनील गावस्कर (भारत) 138 पारियां
-
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 139 पारियां