Tuesday, April 1, 2025

ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट फिर बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

नई दिल्लीः  नॉटिंघम टेस्ट में भारत को जीत का ताज पहनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है. विराट ने गुरुवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की वैश्विक रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान स्टीवन स्मिथ को धूल चटाते हुए टॉप की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है.

आपको बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट की दो पारियों में खराब प्रदर्शन की वजह से कोहली ने अपनी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग को गंवा दिया था. कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे. वह 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें-  अमिताभ के बाद शाहरुख ने की केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद, किया 21 लाख का दान

सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 200 रन बना कर कोहली ने टेस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह इस स्थान से खिसक गए थे. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

वहीं, गेंदबाजों में पहली बार पांच विकेट लेने वाले और दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाने वाले गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने हरफनमौला और गेंदबाजों की रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाईं है. पांड्या हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में 27 स्थान की छलांग के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में 23 स्थान की छलांग के साथ 51वां स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें-  वरुण ने ‘सुई धागा’ के लिए 3 माह तक सीखी सिलाई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles