Wednesday, April 2, 2025

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हुए सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए. उन्होंने लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें- अब मोटरसाईकिल चलाएंगे शिवपाल

कुछ दिन पहले ही वीरपाल सिंह ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा सहयोग न मिलने की बात कहते हुए इस्तीफा दिया था.उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें- मुलायम का चरखा दांव, अब शिवपाल के साथ नजर आए

अखिलेश को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने कहा था, “मुलायम सिंह यादव ने जिन सिद्घांतों को लेकर पार्टी बनाई थी यह अब उस रास्ते से भटक गई है. हम पिछले 20 महीनों से भाजपा की षडयंत्रकारी नीतियों का विरोध नहीं कर पा रहे हैं.”

ViaIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles