नई दिल्ली: वीवो यू1 स्मार्टफोन को भारत मे लाँच होने को लेकर खबर तेज हो गई हैं। इस फोन को लेकर इस समय काफी बाजार में बाते चल रही हैं। ऐसे में खबर आ रही है इस फोन से पर्दा उठने का समय नजदीक आ गया हैं। बताया जा रही है कि इस फोन की कीमत 6,490 रूपये हैं। इस फोन में फीचर्स भी काफी शानदार दिए जा सकते है, अब हम आपको फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर विस्तार से बताते हैं।
Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में Vivo U1 को लाँच कर सकती हैं। कुछ खबरो की माने तो इस फोन की कीमत 6,490 रूपये हो सकती हैं। बाकि सही बात का पता तो फोन के लाँच होने के बाद ही चल पायेगा। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला एंड्राइड गो पर आधारित स्मार्टफोन होगा।
Redmi Note 7 Pro या Realme 3 जानें कौन सा स्मार्टफोन है सबसे बेस्ट
इस स्मार्टफ़ोन को यूजर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, इस फोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम दी जा सकती हैं। इस फोन में सेव करने के लिए स्टोरेज भी दमदार दी जा सकती हैं। इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया जा सकता है।
इस फोन के रियर में दो कैमरे दिए जा सकते है जिसके सेंसर की बात करे तो इसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल व दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया जा सकता हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता हैं। फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 4030 एमएएच की बैटरी दी गई हैं।