पांचवें चरण का मतदान जारी, जानिए 11 बजे तक कहां कितने फीसदी पड़े वोट

मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे 22% मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा झारखंड में 29% वोट पड़े हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 26% और राजस्थान में 24% मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर लगभग 21 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक सीतामढ़ी में 21 प्रतिशत, मधुबनी में 18.25 प्रतिशत, सारण में 21 प्रतिशत, हाजीपुर में 21 प्रतिशत वोट डाले गए हैं जबकि मुजफ्फरपुर में वोटिंग का प्रतिशत 23.58 रहा है। लखीसराय में हो रहे रिपोल का प्रतिशत 26.50 रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 15.31 मतदान हो चुका है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता हैं। 674 उम्मीदवार हैं। जिन 51 सीटों पर मतदान है, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं। इस बीच अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

असिस्टेंट कमांडेंट के 323 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई

इरानी ने कहा कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। उम्मीद है कि वे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को दंडित किया जाए या नहीं। इस ट्वीट के साथ स्मृति ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला कह रही है कि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी, लेकिन जबर्दस्ती हाथ पकड़कर उससे कांग्रेस को वोट दिलवा दिया गया।

पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला, बंगाल में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़े

जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग सीट पर जारी वोटिंग के दौरान पुलवामा में आतंकियों ने रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमला किया है। उधर, पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में भी हिंसा की खबरें आ रही हैं। बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं।

इस चरण में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है। इनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच और झारखंड की चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट के लिए मतदान हो रहा है। अनंतनाग सीट के लिए भी पुलवामा और शोपियां जिले में वोट डाले जा रहा हैं।

Previous articleछोटी लड़ाइयां बड़े झगड़ों की वजह बन जाती हैं, न करें अपने पार्टनर से ये 3 बातें !
Next articleआप भी पीते हैं मटके का ठंडा पानी तो जरूर जान लें यह आवश्यक बातें