यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी

मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में यूपी की आठ सीटों के लिए बृहस्पतिवार को होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। मतदान को लेकर संबंध्ति जिला मुख्यालयों ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों के मतदेयस्थल पर पहुंचने की सूचना है। पहले चरण में आठ सीटों पर भाग्य आजमा रहे 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.52 करोड़ मतदाता करेंगे।

सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया है। मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि यूपी में प्रथम चरण में जिन आठ सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों के लिए 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें दस महिला प्रत्याशी हैं।

सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 व गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन आठ सीटों में भाजपा के आठ, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, सपा के दो, आरएलडी के दो तथा शेष अन्य पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इन प्रत्याशियों के लिए कुल 15268056 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8327469 पुरु ष, 6939761 महिला व 826 र्थड जेण्डर के मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 साल के 273032 व 80 वर्ष के ऊपर के 271565 मतदाता है।

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 2726132 मतदाता तथा सबसे कम बागपत में 1605254 मतदाता हैं।श्री लू ने बताया कि आठ लोकसभा क्षेत्रों में 6575 मतदान केन्द्र व 16635 मतदेयस्थल बनाये गये हैं। इसमें क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 3176 है। उन्होंने बताया कि शान्तिपूर्ण मतदान के लिए आठ सामान्य प्रेक्षक, चार पुलिस प्रेक्षक, आठ व्यय प्रेक्षक व 40 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। 254 जोनल मजिस्ट्रेट, 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 1751 माइक्रो आबजर्वर तैनात किये गये हैं। मतदान पर नजर रखने के लिए 243 एमसीसी टीम, 434 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम व 434 फ्लाइंग स्क्वायड टीम लगायी गयी हैं।

1581 मतदेयस्थलों पर डिजिटल कैमरे व 816 मतदेयस्थलों पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी। 1741 मतदेयस्थलों से वेबकास्टिंग करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 27530 बैलेट यूनिट, 21249 कण्ट्रोल यूनिट व 22741 वीवी पैट प्रयोग किये जाएंगे। इस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदेय स्थलों पर ईवीएम के साथ वीवी पैट प्रयोग किये जाएंगे। मतदान कराने के लिए 75368 मतदान कार्मिक के साथ ही 3268 हल्के व 3611 भारी वाहन लगाये गये हैं।

Previous articleमोदी ने पूछा- एमपी में आयकर विभाग के छापे में जब्त अघोषित नकदी को कहां ले जा रहे थे कांग्रेसी?
Next articleराफेल पर कोर्ट के निर्णय से मिली राहुल को संजीवनी, मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर