hardik pandya: पाकिस्तान के विरुद्ध 53 गेंदों में नॉटआउट 82 रन की शानदार इनिंग खेलने वाले विराट कोहली के अतिरिक्त इंडिया की इस जीत में युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी महत्वपूर्ण योगदान था. पांड्या ने इस मुकाबले में फर्स्ट बाल से पाकिस्तान के पहले तीन बैट्समैंस को अपना निवाला बनाया. इसके पश्चात उन्होंने बल्ले से भी अच्छा करतब दिखाया. 37 गेंदों में 40 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप की .
ऑलराउंडर पांड्या के इस गेम से पड़ोसी मुल्क के पूर्व खिलाड़ी भी प्रभावित हैं. वकार यूनिस ने तो उनके इस खेल और प्रभाव के बाद उन्हें इंडिया का नेक्स्ट कैप्टन होने की भविष्यवाणी तक कर दी. पाक के ये दोनों पूर्व फास्ट बॉलर पाकिस्तान के टीवी चैनल A स्पोर्ट्स पर बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन मिस्बाह उल हक भी उपस्थित थे.
मिस्बाह ने हार्दिक की प्रशंसा में कहा, ‘इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या जिस प्रकार से टारगेट का पीछा करने गए यह उनके कांफिडेंस और उनकी क्षमता को दर्शाता है कि वह किस ढंग से सेचुयेशन का आकलन करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को अगर आप देखें, पहली दफा उसने शायद कप्तानी की है IPL में, और जिस प्रकार से उन्होंने टीम को लीड किया. उन्होंने ट्रॉफी जीता है उससे अंदाजा होता है कि वह किस प्रकार से दबाव से निपटते हैं. और विशेष रूप से उसका जो रोल है टीम में मैच फिनिशर. फिनिशर आप तभी हो सकते हो, जब आप दिमागी रूप से मजबूत हों और एक आत्मविश्वास हो. और वह यह आकलन कर रहे थे कि किस तरह से आगे लेकर जा सकते हैं.’