हमारे पास 3 से 4 दिनों के लिए ही वैक्सीन बची है, केंद्र हमें और टीके दे: सीएम केजरीवाल

Officials are openly denying my orders: Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की है. केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमारे पास 3-4 दिनों के लिए ही वैक्सीन बची है. हमने कंपनियों को वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन मुझे लगता है कि केंद्र सरकार टीकों का आवंटन कर रही है क्योंकि हमें एक महीने में मिलने वाले स्टॉक के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से पत्र मिलता है.  हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि हमें और टीके दें.

केजरीवाल ने कहा की हम ऑक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं. हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा. इस लहर में दिल्ली में एक दिन में अधिकतम 28 हजार मामले देखे. हम जो इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं उसमें अगर अगली लहर में 30 हजार डेली मामले आते हैं तो हम उन्हें डील कर पाएंगे.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में ‘कोवैक्सीन’ का स्टॉक केवल एक दिन का बचा है जबकि कोविशील्ड का स्टॉक तीन से चार दिन चलेगा. मध्य दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरु तेग बहादुर कोविड केयर केंद्र में तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद जैन ने कहा, “ कोवैक्सीन की खुराकें सिर्फ एक दिन चलेंगी जबकि कोविशील्ड की खुराकें तीन-चार दिन चल सकती हैं.”

बता दें इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर झूठा आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने केवल साढ़े पांच लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने 1,34,00,000 वैक्सीन के ऑर्डर दिए थे. केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली को मई महीने में केवल 3,50,000 वैक्सीन ही मिल पाएंगी.”

Previous articleकोरोना की दूसरी वेव गंभीर आपदा बनी, ये मोदी सरकार की नाकामी का सबूत: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
Next articleसीएम ममता बनर्जी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग