कोरोना की दूसरी वेव गंभीर आपदा बनी, ये मोदी सरकार की नाकामी का सबूत: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप चारों तरफ है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने थोड़े समय के लिए एक मत से चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव) को स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया है कि हालात में सुधार होने पर चुनाव कराया जाएगा. कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव अगले दो-तीन महीने में होने की उम्मीद है.

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने कोरोना की अप्रत्याशित त्रासदी पर अपनी गहन चिंता जाहिर की. समिति ने ये भी कहा कि कोरोना की दूसरी वेव अब एक अत्यंत गंभीर आपदा का रूप धारण कर चुकी है और ये मोदी सरकार की नाकामी का सबूत है.

वहीं पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति को मोदी सरकार की टीकाकरण नीति के बारे में गहरी चिंता है. वैक्सीन की आपूर्ति अपर्याप्त है फिर भी सरकार तथ्यों से इनकार करती है. सीडब्ल्यूसी ने कोविड से मरने वालों के सरकारी आंकड़ों, मौत के मामलों को कथित तौर पर दर्ज न किये जाने को लेकर सवाल उठाए. उसने कहा कि समाधान चुनौतियां का सामना करने में है, सच छिपाने में नहीं है.

सुरजेवाला के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईसी) की ओर से तैयार चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन बाद में फैसला किया गया कि मौजूदा स्थिति में चुनाव कराना उचित नहीं है. फिलहाल सोनिया गांधी ही पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी.

Previous articleएक्टर टीएनआर का कोरोना से हुआ निधन
Next articleहमारे पास 3 से 4 दिनों के लिए ही वैक्सीन बची है, केंद्र हमें और टीके दे: सीएम केजरीवाल