आसमान से बरसी आग, लू की गिरफ्त में उत्तर भारत, चुरू में 50 डिग्री तक पहुंचा पारा

राजसत्ता एक्सप्रेस। देशभर में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। फिलहाल भयंकर गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, लोग बड़े बेचैनी से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले हफ्ते तक मानसून केरल में दस्तक दे सकता है।

मानसून से आने से पहले चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इंसानों से लेकर जानवर हर कोई भीषण गर्मी से बेहाल हो रखा है। उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में आसमान से आग बरसने का दौर अपने चरम पर है। दोपहर 12 बजते ही लू का प्रकोप इस कदर हावी हो जाता है कि लोगों का अपने घर से निकलना भी दूभर हो गया है। लू के चलते पारा 47 डिग्री तक भी जा पहुंचा है।

राजस्थान का चुरू मंगलवार को सबसे गर्म शहर रहा
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान का चुरू मंगलवार को सबसे गर्म शहर रहा, जहां 50 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। राजस्थान के अलावा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से भी मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्म रहे। वहीं, राजधानी दिल्ली के पालम का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

लू का सितम बरकरार रहेगा
मौसम विभाग का कहना है कि अभी लू का सितम बरकरार रहेगा। गर्म हवाओं और सूखे मौसम का सितम मई के आखिर तक रहने वाला है। दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में लू का प्रकोप जारी रहेगा। 28 मई तक मध्य भारत के राज्यों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, दक्षिणी कर्नाटक और केरल में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

1- मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले दिनों मध्यप्रदेश में पारा 43 से 45 डिग्री के बीच रहने वाला है।
2- पंजाब के अमृतसर में आने वाले दिनों में तापमान 32 से 44 डिग्री के बीच रहेगा।
3- मौसम विभाग ने विदर्भ और मध्यप्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
4- मध्य भारत में कई स्थानों पर 45 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तापमान रहेगा।
5- तीन दिनों के लिए विदर्भ के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
6- छत्तीसगढ़ में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले हफ्ते बदल सकता है मौसम का मिजाज
हालांकि, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई को एक नया विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के निकट पहुंचने वाला है, इससे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इस वजह से पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी बारिश हो सकती है। 29-31 मई आते-आते देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles