सेब के वजन के बराबर था इस बच्चे का वजन, अब घर ले जाने के लिए तैयार  

टोक्‍यो: अबतक आपने बच्चों के जन्म के कई अजीबोगरीब किस्से सुने होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में जन्में एक बच्चे का वजन एक सेब के बराबर है. इस बच्चे का जन्म अक्टूबर में हुआ था जिसका नाम रयुसुके सेकिये है. और अब वह बाहरी दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बच्चे का वजन एक सेब के बराबर

दरअसल, गर्भवती महिला तोशिको ने गर्भधारण के बाद उच्च रक्तचाप की दिक्कत के चलते  24 सप्ताह और पांच दिन के बाद रयुसुके सेकिये को जन्म दे दिया था. जन्म के समय उसका वजन सिर्फ 258 ग्राम था. उसने पिछले साल जन्मे जापान के एक अन्य लड़के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिसका वजन महज 268 ग्राम था.
बच्चे को फरवरी में टोक्‍यो के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक अक्टूबर 2018 को जब रयुसुके का जन्म हुआ तब उसकी लंबाई 22 सेंटीमीटर थी और डॉक्टरों ने उसे अति गहन चिकित्सा कक्ष में रखा था. यहां तक कि उसे दूध पिलाने के लिए भी ट्यूब की मदद लेनी पड़ती थी.
जन्म से करीब सात महीने बाद बच्चे का वजन 13 गुना बढ़ गया और अब वह तीन किलोग्राम का है. ऐसे में उसे इस सप्ताह के मध्य जापान में नगानो चिल्ड्रेंस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
बच्चे की मां तोशिको ने बताया कि ‘जब उसका जन्म हुआ तो वह बहुत छोटा था. हमे ऐसा लगता था कि अगर उसे स्पर्श किया तो वह टूट जाएगा. लेकिन अब वह दूध पीता है. हम उसे नहलाते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि उसे बड़ा होते देख पा रही हूं.’
Previous articleआपकी प्राइवेसी के लिए WhatsApp में होगा ये बड़ा बदलाव, मिलेंगे एनिमेटेड स्टिकर्स
Next articleकांग्रेस के गढ़ अमेठी में हुई एक गलती पर राहुल गांधी को नोटिस