West Bengal SSC scam: मंत्री पार्थ के बाद अब TMC MLA मानिक भट्टाचार्य की बढ़ी मुश्किलें , आज ED करेगी पूछताछ

West Bengal SSC scam: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी के बाद अब सत्तारूढ़ त्रिमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय मानिक भट्टाचार्य से पूछताछ करेगा।
प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचने के लिए टीएमसी विधायक भट्टाचार्य बुधवार सुबह अपने कोलकाता स्थित घर से  प्रस्थान कर चुके हैं। एजेंसी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया  है। उनसे SSC के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे। इसी केस में पहले  पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को अरेस्ट किया जा चुका है।

इससे पूर्व  एजेंसी की स्पेशल कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी दोनों को 3 अगस्त तक ईडी की रिमांड में भेज दिया है। चटर्जी व मुखर्जी को बीते सप्ताह अरेस्ट किया गया था। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले में आर्थिक अनियमितता की जांच कर रहा है। ED ने पहले चटर्जी के घर रेड मारी थी और फिर उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के निवास पर । अर्पिता के घर से  लगभग 20 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles