Whatsapp यूजर्स हो जाए Alert- इन दो ऐप्स का इस्तेमाल किया तो बंद हो जाएंगा अकाउंट

चैटिंग एप के मामले में वॉट्सऐप भारत में सबसे ज्यादा यूज होने वाला एप है.. भारत में वहाट्सअप यूजर्स की तादात लगभग 20 करोड़ तक हो गई है. लेकिन इसके साथ ही वॉट्सऐप के नाम से कई फेक ऐप भी चल रहे हैं। जैसे- GBWhatsApp और WhatsApp Plus

ये एप मॉडिफाइड ऐप्स ऑटो रिप्लाई करने, वॉट्सऐप स्टोरी को सेव और डाउनलोड करने जैसे फीचर के साथ आ रहे हैं। इन्ही फीचर्स की वजह से फेक वॉट्सऐप के यूजर्स की तादात भी बढ़ रही है।

लेकिन अब वॉट्सऐप ने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा गया है कि अगर उन्होंने वॉट्सऐप के फेक ऐप्स का इस्तेमाल किया तो उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा। अगर आपको वॉट्सऐप के अस्थायी बंद का मैसेज प्राप्त होता है तो समझ जाएं कि फेक वर्जन के इस्तेमाल के चलते ही कंपनी ने आपके अकाउंट को बंद करने का कदम उठाया है। ऐसे में आपको वॉट्सऐप का ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड कर लेना चाहिए।

 फेक एप खतरनाक क्यों है

– वॉट्सऐप ने कहा कि, यह मॉडिफाइड वेरिएंट सिक्योरिटी की गारंटी नहीं देते और कंपनी की टर्म और सर्विसेज का उल्लंघन करते हैं।

– वॉट्सऐप ने इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स से तुरंत आधिकारित ऐप पर लौटने की बात कही है।

– कंपनी ने यह भी सलाह दी है कि ओरिजिनल ऐप पर लौटने से पहले चैट हिस्ट्री का बैकअप ले लें।

 बैकअप कैसे ले 

– बैकअप लेने के लिए अस्थायी बंद की अवधि के खत्म होने का इंतजार करें। टाइमर आपको यह बताएगा कि कितने दिनों के लिए अकाउंट को बैन किया गया है।

– GB WhatsApp में More options – chats – back up chats पर जाएं।

– अब फोन सेटिंग में tap storage – Files पर जाएं।

– GB WhatsApp के फोल्डर पर जाएं इसे सिलेक्ट करें।

– अपर राइट कॉर्नर में रिनेम और रिनेम फोल्डर का ऑप्शन दिखेगा।

– अब प्ले स्टोर से वॉट्सऐप का ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड कर लें।

– वॉट्सऐप में आपका ऑफिशियल नंबर वेरिफाई होगा।

– फिर बैकअप को रिस्टोर करने का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही चैट फोन में आ जाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles