व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह को लेकर व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। कंपनी ने व्हाट्सएप सेटिंग में बदलाव करते हुए मैसेज फॉरवर्ड की लिमिट घटा दी है। अभी तक व्हाट्सएप यूजर एक बार में पांच लोगों या ग्रुप को मैसेज फॉरवर्ड कर सकता था लेकिन अब यूजर एक बार में एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकेंगे। यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवहों की वजह से किया गया है। यह फीचर एक अपडेट के बाद ही एक्टिव होगा।
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं जो कि ट्विटर, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए चुनौती हैं। व्हाट्सएप ने पिछले साल जनवरी में मैसेज फारवर्डिंग की लिमिट पांच तक कर दी थी। हालांकि उस वक्त मैसेज फॉरवर्ड में 25 परसेंट की गिरावट आई थी।
WhatsApp's new limit on frequently forwarded messages aimed at combating spread of fake news, misinformation amid COVID-19 pandemic
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इस तरह का फैसला लिया है। वहीं गूगल भी फर्जी खबरों को फ्लैग कर रहा है। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी फर्जी खबरों को रोकने के लिए फिल्टर कर रहा है।
व्हाट्सएप का कहना है कि, “मौजूदा वक्त में जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। ऐसे वक्त महामारी से बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज का काफी आदान-प्रदान हो रहा। इस समय पहले की तुलना में मैसेजों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में कहीं गलत सूचना न एक-दूसरे के पास पहुंचे, इसके लिए कंपनी को मैसेज फॉरवर्ड में लिमिट लगानी पड़ी”।
व्हाट्सएप के इस फैसले की काफी तारीफ की जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले से निश्चित रूप से फर्जी समाचारों पर रोक लगेगी। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के दो अरब से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, और वहीं भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं।