आपकी प्राइवेसी के लिए WhatsApp में होगा ये बड़ा बदलाव, मिलेंगे एनिमेटेड स्टिकर्स

नई दिल्ली: WhatsApp में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है. सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पुराने वॉट्सऐप स्टिकर्स को नया मेकओवर मिलेगा. मीडिया रिपोर्टस की माने तो वॉट्सऐप Doodle Drawer से इमोजी के स्टिकर्स की जगह पर कुछ नए 3डी इमोजी WhatsApp एनिमेटेड स्टिकर्स को ऐड करने की तैयारी में है. जिसपर काम किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक यह नहीं तय हुआ है कि ये फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध हो सकेंगे.
बता दें, WhatsApp के आने वाले फीचर्स में से एक एनिमेटेड स्टिकर्स शामिल किए जाएंगे. WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Doodle UI फिलहाल WhatsApp के वर्जन 2.19.106 बीटा वर्जन में है. जल्द ही इन स्टीकर्स को हटाकर ऑफिशियल इमोजी से रिप्लेस किया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स की प्राइवेसी के लिए कंपनी स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर देने की भी तैयारी में है.
दरअसल, सभी यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए कंपनी स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर देगी जिससे आप किसी को अपने चैट का स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि न आप उस चैट की स्क्रीनशॉट ले सकेंगे न जिसके साथ आप चैट कर रहे हैं वो आपके मैसेज की स्क्रीनशॉट ले सकेगा.
रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी अभी इन फीचर्स को टेस्ट कर रहा है. जल्द ही इसे बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि यह फीचर  पहले आईफोन में आएगा या एंड्रॉयड में यह पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles