सावधान! अगर रखते हैं ये फोन तो आज से नहीं चलेगा WhatsApp
नए साल का आगाज हो चुका है. और नए साल के आगाज के साथ ही बहुत से पुराने फोन पर व्हाट्सप्प का सपोर्ट बंद हो गया है. फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सप्प ने नोकिया एस 40 सिरीज के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन से सपोर्ट खत्म कर दिया है.
इसका मतलब यह है कि अब इस सिरीज के फोन में अब नया व्हाट्सप्प अकाउंट डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. और अब न ही कोई अपडेट मिलेगा. साथ ही समय के साथ व्हाट्सप्प के फीचर भी काम करना बंद कर देंगे.
व्हाट्सप्प ने अपने एक बयान में कहा कि,’2009 में जब व्हाट्सप्प की शुरूआत हुई थी तब से लेकर अब तक फोन काफी बदल चुके हैं. 2009 में 70 फीसदी स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी और नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम थे. लेकिन आज गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन की हिस्सेदारी 99.5 फीसदी है. जो 2009 में 25 फीसदी ही थी.’
ऑपरेटिंग सिस्टम में होते बदलाव के साथ व्हाट्सप्प ने समय समय पर कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म किया. व्हाट्सप्प ने नोकिया एस 40 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म किया है. आने वाले दिनों में व्हाट्सप्प एंड्रॉइड के 2.3.7 से अपना सपोर्ट खत्म कर देगा.