Tuesday, April 1, 2025

जब रेखा के लिए अमिताभ ने एक शख्स को जमकर पीटा, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड में अफेयर्स की बात आती है तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) का नाम सबसे ऊपर आता है। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उस दौर की बेइंतहा खूबसूरत रेखा (Rekha) की जोड़ी ने अपने दौर में लोगों का दिल जीत लिया था।
लोग इनकी जोड़ी को रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी देखाना पसंद करते थे। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो अनजाने’ में दोनों को पहली बार साथ देखा गया था. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हो गई थीं, हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी नजदीकियों को ज़ाहिर होने दिया था लेकिन दोनों के कई किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं।  ऐसी ही एक किस्सा है फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ का।
बताया जाता है कि फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग चल रही थी और यह बात जब आस-पास के गांव वालों को लगी तो शूटिंग देखने वालों की भीड़ लग गई। इस बीच इस भीड़ में से किसी आदमी ने रेखा के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. खबरों की माने तो यूनिट के लोगों ने इस शख्स को काफी समझाया, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद जब ये बात अमिताभ को पता चली तो उन्होंने उसकी ज़बरदस्त पिटाई कर दी। हर कोई अमिताभ को इतने गुस्से में देखकर हक्का-बक्का था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles