B’Day : धर्मेन्द्र का मुंह काला कर जब मीना कुमारी के पति ने लिया था बदला

बॉलीवुड में ‘ही मैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का आज जन्मदिन है. धर्मेन्द्र ने कई यादगार फिल्में की है. धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब के फागवाडा में हुआ था. धर्मेन्द्र ने 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. धर्मेन्द्र मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाए थे.

धर्मेन्द्र ने अभिनय सीखा नहीं है. लेकिन इसके बाद भी तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ा और वे इस टैलेंट हंट में चुन लिए गए. इसके बाद धर्मेन्द्र को लगा कि अब उन्हें फिल्मों में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन यह महज सपना साबित हुआ. धर्मेन्द्र को बहुत संघर्ष करना पड़ा. धर्मेन्द्र को कई बार बेंच पर सोकर रात काटनी पड़ी थी.

धर्मेन्द्र को पहली फिल्म साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी ने दी थी. इसेक लिए धर्मेन्द्र हिंगोरानी परिवार का एहसान मानते है. हिंगोरानी परिवार का धर्मेन्द्र ने ताउम्र एहसान माना. और उनकी कई फिल्मों में काम करने के बदले नाममात्र की फीस ली थी.

धर्मेन्द्र का शरीर पहलवानों जैसा था. अपने डील-डौल को लेकर धर्मेन्द्र को कई बार न भी सुननी पड़ी. निर्माताओं ने कई बार उनसे अभिनय छोड़ अखाड़े जाने की सलाह दी. कई निर्माताओं ने उन्हें कहा कि पहलवान, गांव लौट जाओ.

लेकिन धर्मेंद्र ने हार नहीं मानी. धर्मेन्द्र के करियर की पहली हिट फिल्म फूल और पत्थर थी. इस फिल्में में उन्होंने शर्टलेस होकर दर्शकों को चौंका दिया था. इसी सीन के लिए उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. इस फिल्म की शूटिंग के दैरान धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियां भी भी खबरे आयी थी.

धर्मेंद्र औऱ मीना कुमारी की नजदीकियों की खबरे से मीना कुमारी के पति ने उनके मुंह पर कालिख पुतवा दी थी. दरअसल, मीना के पति कमाल अमरोही ने धर्मेन्द्र को लेकर ‘रजिया सुल्तान’ बनाई थी. इस फिल्म के एक सीन में उन्होंने धर्मेन्द्र का मुंह काला करवाया था. कहा जाता है कि उन्होंने इस तरह का सीन जानबूझ रख धर्मेन्द्र से बदला लिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles