Video: जब रिएलिटी शो में पहुंची रेखा का अमिताभ बच्चन से हुआ आमना-सामना, देखें फिर क्या हुआ

मुबंई: कलर्स के लाइव सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 में रविवार रात बॉलीवुड की सदाबहार ब्यूटी रेखा पहुंची. इस खास एपिसोड सलाम-ए-रेखा को एक्ट्रेस रेखा को डेडिकेट किया गया. इस दौरान रेखा ने भी शो में कंटेस्टेंट्स के गानों को खूब एन्जॉय किया. उन्होंने शो में गाना गाया और डांस भी किया. लेकिन इस बीच एक ऐसा पल भी आया जब हर तरफ महानायक अमिताभ बच्चन का जिक्र होना शुरु हो गया.
https://www.instagram.com/p/BwieOXUg5-H/?utm_source=ig_web_copy_link
जी हां, हुआ ये कि चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर आए. तीनों ने अलग-अलग गेटअप लिया था. चेतन को देखकर रेखा ने उनसे पूछा कि आप कौन बनकर आए हैं? कौन से स्टार बनकर आए हैं? इस पर चेतन ने जवाब दिया कि, मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं.
यह सुनते ही रेखा हक्की बक्की रह जाती है. वहीं लोग हूटिंग करने लगते हैं. हालांकि रेखा कुछ बोलती नहीं हैं बस हल्का सा मुस्कराती हैं. रेखा बोलने के लिए माइक भी उठाती हैं लेकिन वह कुछ कह नहीं पाती है. वहीं जब रेखा ने स्टेज पर मौजूद बाकी दो कंटेस्टेंट्स के पूछा कि आप क्या बने हैं? तो विश्वजा ने कहा कि वो रेखा बनी हैं, जबकि ओप्संग शशि कपूर बनकर आए थे.
बता दें, राइजिंग स्टार के मंच पर सभी ने रेखा के साथ खूब धमाल मचाया. वहीं रेखा भी हर बार की तरह ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने गोल्डन और सी ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. जिसके साथ गले में कुंदन नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था. इस आउटफिट में रेखा काफी खूबसूरत लग रहीं थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles