‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ में से बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी जीत

आज बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें पहली फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. जिसको लेकर कई राजनेताओं ने फिल्म में कुछ सीन्स से आपत्ति भी जताई थी. लेकिन विवादों से बाहर निकलने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज यानी 11 जनवरी को रिलीज किया गया.

ये भी पढ़ें- पत्रकार रामचंद्र हत्याकांड मामले में राम रहीम दोषी करार, 17 जनवरी को सजा का ऐलान

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर

फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शानदार किरदार में नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. जिसमें राजनीतिक दांव-पेंच कोबखूबी दिखाया गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत में साल 2021 तक अंतरिक्ष में भेजा जाएगा मनुष्य, पढ़ें पूरी खबर

उरी

इसके अलावा अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म उरी भी आज ही रिलीज हुई है. इसी के साथ बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म को आदित्य धार ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला है. फिल्म में मेन लीड में एक्टर विक्की कौशल हैं. इसके अलावा फिल्म में यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना भी हैं. फिल्मों की शानदार कहानी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को जमकर टक्कर दे सकती है. लेकिन आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म आगे निकल बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड बना पाएगी ये देखना बेहद मजेदार रहेगा.

Previous articleभारत में साल 2021 तक अंतरिक्ष में भेजा जाएगा मनुष्य, पढ़ें पूरी खबर
Next articleउत्तराखंड की इस छोटी सी गुफा में है महादेव का वास, 10 फरवरी से कर पाएंगे दर्शन