पत्रकार रामचंद्र हत्याकांड मामले में राम रहीम दोषी करार, 17 जनवरी को सजा का ऐलान

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में शुक्रवार को पंचकुला के स्पेशल सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. गुरमीत राम रहीम इस मामले में आरोपी है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद रीम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी. वहीं सुनारिया जेल और विशेष अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पंजाब और हरियाणा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

UPDATE:

17 जनवरी को सजा का ऐलान  किया जाएगा

पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट का फैसला, पत्रकार की हत्या मामले में राम रहीम दोषी करार

राम रहीम समेत चारों आरोपी दोषी करार

थोड़ी देर में राम रहीम पर आएगा फैसला

पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट की कार्यवाही शुरू

CBI स्पेशल कोर्ट के जज पंचकूला कोर्ट पहुंचे

हमारे पास जेल के आसपास 2 स्तरीय सुरक्षा है, 500 पुलिस कर्मी, और हवाई ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. हम अन्य समारोहों की अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे शांत रहें. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को कोई परेशानी न हो. -संदीप खिरवार (रोहतक आईजी रेंज)

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया काबू

ये है पूरा मामला

दरअसल, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामला जिसका फैसला आज आना है वो 16 साल पुराना है. साल 2002 में पत्रकार रामचंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल, रामचंद्र लगातार अपने समाचार पत्र में डेरे में होने वाले अनर्थ से जुड़ी खबरों को छाप रहे थे. वहीं रामचंद्र के परिवार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था, उनकी याचिका पर ही अदालत ने हत्याकांड की जांच नवंबर 2003 को सीबीआी को दे दी, जिसके बाद 2007 में सीबीआी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था.

ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन आज से, लोकसभा चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा

जज जगदीप सिंह सुनाएंगे फैसला, सुरक्षा बेहद कड़ी

आज पत्रकार हत्याकांड मामले में जज जगदीप सिंह ही फैसला सुनाएंगे. ये वही जज हैं जिन्होंने साध्वी दुष्कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई थी. वहीं पहले की तरह हुए उपद्रव का नजारा दोबारा न देखना पड़े, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 8 जिलों में सुरक्षा बलों की 25 कंपनियां तैनात की गई है. बठिंडा और मानसा में लगभग 15 कंपनियों के 1200 जवान तैनात किए गए हैं. वहीं फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और मोगा में 10 कंपिनयों के 700 जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही बरनाला के बाजाखाना रोड और धनौला रोड स्थित डेरे से जुड़े नामचर्चा घरों के बाहर 50-50 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पंचकूला में धारा 144 लगा दी गई है.

Previous articleजानिए क्या है लोहड़ी का शुभ मुहूर्त और क्यों लगाए जाते हैं अग्नि के फेरे
Next articleभारत में साल 2021 तक अंतरिक्ष में भेजा जाएगा मनुष्य, पढ़ें पूरी खबर