वर्ल्ड कप से बाहर होने के हरमनप्रीत ने क्यों पहना था चश्मा?….कैप्टन का जवाब सुन हो जायेंगे भावुक

Women T20 World Cup: वृहस्पतिवार 23 फरवरी का दिन इंडियन वूमेन क्रिकेट के लिए बड़ा निराश करने वाला रहा। भारत  की नारी शक्ति ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन किया , लेकिन अंत में 5 रनों से मैच गंवा दिया। सेमीफाइनल में मिली 5 रनों से मात के बाद टीम की कैप्टन हरमनप्रीत बेहद निराश और भावुक थीं।

मुकाबले के बाद कैप्टन हरमनप्रीत की आंखों से आंसू निकल रहे थे । वह अपनी सीनियर साथी रहीं अंजुम चोपड़े के गले लगकर रोती नगर आईं। इसके बाद जब वह प्रजेंटेशन के लिए पहुंचीं तो आंखों पर सनग्लासेस पहना हुआ था। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने भावुक कर देने वाली बात कही, जिसे जानकर आप भी द्रवित हो जाएंगे।

कैप्टन हरमनप्रीत ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मेरा रोना देखे। इसलिए मैंने यह चश्मा पहन रखा है। मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और देश को फिर से इस तरह निराश नहीं करेंगे।’ इसी दौरान जब उनसे प्रश्न किया गया कि आंसू क्यों हैं? इस पर कौर ने कहा कि ‘जिस तरह से मैं रन आउट हो गई। कुछ भी इससे खराब नहीं हो सकता था। हम आखिरी गेंद पर जाने से खुश थे, हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles