आखिर क्यों महिलाएं पति होते हुए भी करती हैं एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर, जानिए

आखिर क्यों महिलाएं पति होते हुए भी एक्ट्रा मेरिटल अफेयर चलाती हैं. कभी जानने की कोशिश? मुहल्ले वाले तो आसानी से महिला पर बच्चलन होने का आरोप लगा देते हैं. पर जब बात उन पर आती है तो कतराने लगते हैं.
दरअसल, जब महिलाओं के पति उन्हें मेंटली या शारीरिक प्रताड़ना देते हैं, या फिर उनका पति उन्हें समय नहीं दे पाते हैं, जिससे उनका जीवन नीरस और मुरझाने लगता है तब अगर इसी बीच उन्हें कोई मिल जाता है, तब वह अपनी सारी बातें उस व्यक्ति से जाहिर कर देती हैं और उनसे बात करना उन्हें अच्छा लगने लगता है.

डेटिंग वेबसाइट ‘ग्लीडेन’ जोकि विवाहित महिलाओं के लिए पहली वेबसाइट कही जाती है, कि मार्केटिंग स्पेशसलिस्ट मिस सोलीन पैलियट कहती हैं, “जब शादी में सेक्स रोजाना का रूटीन बन जाता है तो महिलाओं के लिए उनके जीवन में खुशियां और उत्साह लाने वाला लव अफेयर उन्हें भगवान की ओर से दिया गया वरदान या गिफ्ट मालूम पड़ता है. सिंडी लॉपर का गीत ‘गर्ल्स जस्ट वांट टु हैव फन’ हमें यह भली-भांति समझा देता है कि असफल शादी से हैरान-परेशान बहुत सी महिलाओं के किसी और से अफेयर होते हैं, क्योंकि उनकी शादी में कोई मजा और मौजमस्ती का मौका बाकी नहीं रहता और उनकी जिंदगी एकदम नीरस और बोझिल हो जाती है.”

उन्होंने कहा कि अपने बिजी शेड्यूल के कारण पति और पत्नी समानांतर जिंदगी जीते हैं. उनके इस लाइफस्टाइल से दोनों को आपस में बातचीत करने का कोई समय नहीं मिल पाता. यहां तक कि वीकएंड और छुट्टी के दिन भी वह एक दूसरे से कटे-कटे ही रहते हैं. बच्चों के जन्म के बाद कई पत्नियों के प्रति उनके पति का प्यार पहले जैसै नहीं रहता और उन्हें एक बच्चे की मां के रूप में देखने लगते हैं. वह उन्हें अपनी पत्नी या प्रेमिका के रूप में नहीं देखते.

मिस सोलीन ने कहा कि इस स्थिति को झेल रही महिलाओं के मन में अवसाद और निराशा पनपने लगती है. महिलाएं अपने पति से प्यार और आत्मीयता चाहती है और जब यह आत्मीयता महिलाओं को अपनी जिंदगी में नहीं मिलती तो उनके पास शादी से बाहर प्यार की तलाश करने के अलावा और कोई विकल्प बाकी नहीं रहता.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए असफल शादी की स्थिति को झेलने से ज्यादा बुरा कुछ नहीं होता. जिस शादी में आत्मीयता और पति के प्यार और चाहत की कमी होती है, वहां महिलाओं पर इसका शारीरिक और मानसिक दुष्परिणाम काफी होता है. भारत में तलाक के बढ़ते मामले आधुनिक विश्व का लक्षण है. कई बार आधुनिक लाइफस्टाइल से शादी की संस्था का कोई मेलजोल नहीं हो पाता. ऐसे समय में शादी से बाहर प्रेम संबंध बनाने के प्लेटफॉर्म महिलाओं को उनकी ऊबाऊ और असफल शादियों से बचाते हैं. इन प्लेटफॉर्मों का प्रयोग कर महिलाएं अपने जैसे उन पार्टनर को खोज सकती है, जिनकी रुचियां और आदतें उनसे मिलती जुलती हों.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles