VIDEO: इसे कहते हैं जिंदा रहने का जुनून… शेरों के झुंड के ऊपर से भैंस ने लगा दी छलांग

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। मौत का डर इतना ज्यादा होता है कि बचने के लिए कोई भी अप्रत्याशित चीज कर सकता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जंगली गाय का वीडियो वायरल हो रहा है। जंगली भैंस को जब लगा कि उसकी जान खतरे में है तो उसकी दौड़ने की रफ्तार हवा से भी तेज हो गई। जिंदा रहने का जुनून उसमें इतना जोश भर देता है कि वह अपने भारी वजन के साथ गजब की छलांग लगा देती है। जंगली भैंस ने खुद को शेरों के झुंड से बचाने के लिए ऐसी छलांग लगाई कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह वीडियो आईएफएस सुशांता नंदा ने शेयर किया है, जिसे 10 हजार से अधिक व्यूज और दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में नंदा लिखते हैं, इस जबरदस्त छलांग की उम्मीद तो शिकारी शेरों ने भी नहीं की होगी। सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट। इसके अलावा शेरों के शिकार में सफल होने की दर 30 प्रतिशत है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के करीब तीन शेर जंगली भैंस को घेर लेते हैं। जब शेर उस पर धावा बोलते हैं तो भैंस उनके ऊपर से कूद कर नदी में चली जाती है। तीनों शेर भैंस के पीछे आ जाते हैं। लेकिन भैंस वहां से भागने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles